Blog image

Quote-ज़िन्दगी की हकीकत

 ज़िन्दगी की हकीकत 

चाहते तो सब आसमान में उड़ना है,

पर किसी ने ये सोचा है, 

की पक्षी को भी दाना खाने धरती पर ही आता है ,

जब सब आसमान में उड़ेगे ,

तो धरती पर केवल घमंड ही रह जाएगा ,

और तुमे आसमान छुटे,

और उड़ते देखने वाला कौन होगा ,

इसलिए जो धरती पर है ,

उन्हें कम न समझो ,

और उनकी कदर करे ,

आसमान ऊँचाई तो देता है ,

पर ये भी ध्यान रखना दोस्तों ,

उतनी गहराई भी देता है ,

जब पक्षी आसमन से गिरता है ,

तो उसे एक मात्र, 

धरती का ही सहारा होता है ,

इसलिए जो धरती ने दिया है ,

उसकी कदर करना सीखे , 

बजाए आसमान में उड़ने की। 

                                        Pragya Nathany 


Ads