Quote Quote-ज़िन्दगी की हकीकत 19 Nov 2021 pragya nathany ज़िन्दगी की हकीकत चाहते तो सब आसमान में उड़ना है, पर किसी ने ये सोचा है, की पक्षी को भी दाना खाने धरती पर ही आता है , जब सब आसमान में उड़ेगे , तो धरती पर केवल घमंड ही रह जाएगा , और तुमे आसमान छुटे, और उड़ते देखने वाला कौन होगा , इसलिए जो धरती पर है , उन्हें कम न समझो , और उनकी कदर करे , आसमान ऊँचाई तो देता है , पर ये भी ध्यान रखना दोस्तों , उतनी गहराई भी देता है , जब पक्षी आसमन से गिरता है , तो उसे एक मात्र, धरती का ही सहारा होता है , इसलिए जो धरती ने दिया है , उसकी कदर करना सीखे , बजाए आसमान में उड़ने की। Pragya Nathany